रिपोर्ट शहजाद अली
विधानसभा भगवानपुर में विधायक ममता राकेश ने मक्खनपुर गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का किया उद्घाटन
भगवानपुर विधायक ने मक्खनपुर गांव में किया सड़क का उद्घाटन
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश ने मक्खनपुर गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक ममता राकेश का जोरदार स्वागत किया।विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे तथा धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कहा कि विकास के मामले में भगवानपुर विधानसभा अव्वल है। घाड क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। किसानों के खेतों तक पक्की सड़क बनवाई जा रही है। विधायक ममता राकेश ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर रियासत प्रधान, अमित कुमार, अहतसाम मिस्त्री, सबदर अली, रिफाकत, कुर्बान, जमशेद, गोरव चौधरी, जावेद अख्तर, रिजवान अली, सलीम आदि लोग मौजूद रहे।