रिपोर्ट शहजाद अली
गंगा घाट पर झिलमिलाएंगे 5100 दीपदान, तृतीय सन्यास दीक्षा समारोह का होगा आयोजन।
नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज के 47 वें अवतरण दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा। भोलेनाथ माई के अभिषेक के अलावा गंगा घाट पर 51 00 देव का दीपदान व भजन संध्या भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि उनके अवतरण दिवस पर तृतीय सन्यास दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर संत समाज की मौजूदगी में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह की उपस्थिति गरिमामयी रहेगी। स्वामी कैलाश आनंद गिरि जी ने यह भी बताया कि 31 दिसंबर में 1 जनवरी को होने वाले सभी कार्यक्रम दक्षिण काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की होंगे। सुबह भगवान शंकर और मां काली का अभिषेक और पूजन, प्रसाद वितरण, गंगा पूजन व आरती, भजन संध्या, 5100 दीयों का दीपदान किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों को जन्म दिवस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है।