Uncategorized

मिल्लत पब्लिक स्कूल स्पोर्टिंग शो टाइम 2023-24 का इनइकाद।30 दिसंबर बरोज बार मिल्लत पब्लिक स्कूल नगला बुजुर्ग नया गांव में स्पोर्ट्स कंपीटीशन का इनइकाद किया गया

रिपोर्ट शराफत खान

मिल्लत पब्लिक स्कूल स्पोर्टिंग शो टाइम 2023-24 का इनइकाद।30 दिसंबर बरोज बार मिल्लत पब्लिक स्कूल नगला बुजुर्ग नया गांव में स्पोर्ट्स कंपीटीशन का इनइकाद किया गया मिल्लत लिलबनात व मिल्लत पब्लिक स्कूल में जहां बच्चो के अंदर अमली लियाकतें पैदा करने की कोशिश हैं वहीं उनकी शख्सियत साजी के लिए हर मुमकिन जद्दो जहद करता है,जिस में तमाम तलबा व तालिबात ने जोशो खरोश से हिस्सा लिया,खेल के इख्तिताम तक वालिदैन और शाएकीन की बड़ी तादाद उनकी कारकरदगी को देखने के लिए मैदान में मोजूद रहें।तलबा व तालिबात के दरमियान मुख्तलिफ खेलों के मुकाबले जैसे 200 मीटर रेस,फरोग रेस,स्पून-लेमन रेस, खो-खो,बेक बाॅल पास, रस्साकशी,कबड्डी आदि का इनइकाद किया गया। तमाम तलबा व तालिबात ने बेहतरीन कारकरदगी का मुजाहिरा करते हुए मेडल्स और ट्राफियां हासिल की।200 मीटर सादा रेस में पहली पोजिशन सिदरा ने, फरोग रेस में अफ्फान ने, स्पून-लेमन रेस में अयान ने, खो-खो टीम में बवाल गैंग (इफरा) की टीम ने, बेक बॉल पास में मशाल गैंग (मुनीब)की टीम ने जबकि रस्साकशी की टीम सिंघम गैंग (फरहान) और कबड्डी टीम गवाची गैंग (अयान) ने फताह हासिल की।उनके अलावा और भी कई दिलचस्प खेलों में बच्चों ने कामयाबीयां हासिल की। इस मौका पर मिल्लत लिलबनात व मिल्लत पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुहम्मद शहज़ाद साहब क़ासमी ने मिल्लत पब्लिक स्कूल के मैनेजर रफाकत क़ासमी, एम एम ए जौहर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मौलाना आस मोहम्मद क़ासमी, के अलावा मिल्लत लिलबनात व मिल्लत पब्लिक स्कूल नगला बुजुर्ग का पूरा स्टाफ तलबा व तालिबात की हौसला अफजाई के लिए मोजूद रहा, निजामत के फराइज़ मिल्लत स्पोर्टिंग शो टाइम की एंकर अफीफा मेम ने अंजाम दिएमिल्लत स्पोर्टिंग शो टाइम को कामयाब बनाने में मिल्लत पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल नोरिश मेम, शाइस्ता मेम, शगुफ्ता मेम, शाजिया मेम, राहिमीन मेम, आंचल मेम, फरहाना मेम, नवेद, परवेज़ आदि की मेहनतें और कोशिशें शामिल रहीं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *