Uncategorized

भारत संकल्प यात्रा आज पहुंची ग्राम पंचायत तैय्यब पुर बढा जटोल

रिपोर्ट सलीम फारुकी

भारत संकल्प यात्रा आज पहुंची ग्राम पंचायत तैय्यब पुर बढा जटोल
आज दिनांक 30 12 223को प्राथमिक विद्यालय तैययबपुर बढा के परागण में
भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया सभा मे भाजपा मंत्री जसवंत सैनी ने मां सरस्वती की जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ग्राम प्रधान राजीव चौधरी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये गये वह गांव की गरीब जनता को ग्राम प्रधान चौधरी राजीव द्वारा कंबल वितरित किए गए राजीव चौधरी ग्राम प्रधान द्वारा गोद भराई की रस्म अदा की गई सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर व फूल मालाओं से स्वागत किया

आपको बता दे भारत संकल्प विकसित यात्रा का मुख्य उद्देश्य है भारत को हर रूप मे विकसित करना है जैसे पी एम किसान योजना आयुष्मान भारत योजना पी एम गरीब कल्याण योजना आवास योजना पी एम उज्वल योजना पी एम पोषण योजना पी एम विश्व कर्मा योजना पी एम प्रमाण योजना किसान क्रेडिट योजना हर घर जल जीवन योजना जीवन ज्योति बीमा योजना सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन आदि योजना तैययबपुर बढा जटोल के ग्राम प्रधान राजीव चौधरी ने बताया हम लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को साकार करने की भरसक कोशिश कर रहे हैं हम लोग शिक्षा स्वास्थ्य व सफाई पर पूर्ण रूप से ध्यान दे रहे हैं गांव स्वस्थ व स्वच्छ होगा संक्रमण का खतरा कम होगा गांव वासी शिक्षित होगे तभी योजनाओं का लाभ होगा और हम सब विकसित हो सकेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करना यही हमारा उद्देश्य है हमारी नौजवान पीढ़ी नशे से दूर रहें इसी कड़ी में हमारी मुलाकात होम्यो पैथिक चिकित्सा धिकारी डा रिजवान अली त्यागी डा नितिन शर्मा से हुई उन्होंने ने बताया हम सभी का यही मकसद है प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार किया जाये इस मौके पर जसवंत सिंह मंत्री ने प्रधानमंत्री की योजनाओं से अवगत कराया और कहा यह योजनाएं सभी गरीब अमीर सभी के लिए हैं जो इसके योग्य है राघव लखन पाल सांसद ने कहा हमारी सरकार सबका विकास सबका विश्वास चाहती है और इसी पर कार्य करती है यही कारण है देश के चारों ओर भाजपा का बोलबाला है इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजीव चौधरी श्री जसवंत सिंह राघव लखन पाल सांसद
महेंद्र सैनी राजपाल सिंह जुडडा चरण सिंह कोरवा चौधरी करण सिंह चौधरी सत्यपाल चौधरी गजराज और श्रवण सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *