Uncategorized

रुड़की में दिखा ठंड का केहर जगह जगह पर आग सेकते नजर आए राहगीर

रिपोर्ट सोमवीर सैनी

रुड़की में दिखा ठंड का केहर जगह जगह पर आग सेकते नजर आए राहगीर

रुड़की जी हां आपको बता दें शनिवार का पूरा दिन कौहरे वे शीत लहर ठंड की चपेट मे रहा बढ़ती ठंड का असर सड़कों और बाजारों में भी देखने को मिला वहीं जहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं दूसरी ओर कहीं ना कहीं कोहरे के कारण गाड़ियां भी टकराती नजर आई अगर बात करें रुड़की शहर के अंदर बढ़ती ठंड के कारण मजदूर वे फल सब्जी बेचने वाले भी कांपते वे आग सेकते हुए नजर आये वही उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से लकड़ियों की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जैसे सर्दी बढ़ती है वैसे ही अलाऊ जलाने के लिए नगर निगम के द्वारा लकड़ियों की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है लेकिन रुड़की में कोई ऐसी सुविधा नहीं है अब देखना होगा कि मजदूर अपने पैसो से लकड़ियां मंगा कर हाथ सेकते रहे गै या फिर नगर निगम की ओर से अलाऊ जलाने के लिए लकड़ियां उपलब्ध कराई जाय गि आग सेक रहे मजदूरों ने बताया वह स्वयं के पैसों से लकड़ी ला कर जला रहे हैं वहीं अगर बात करें बिजली विभाग ने भी अपनि हदे पार कर दी है सुबह शाम लगातार लाइट को काटने में लगे हैं एक तो बढ़ती सर्दी का केहर ऊपर से बिजली विभाग की भी मनमानी सामने नजर आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *