रिपोर्ट पहल सिंह
वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया था कि वंचित आयुक्तगणो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी किए थे, जिनके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उo निo हरीश गैरोला कोतवाली लकसर हेo कानिo शूरवीर तोमर कोतवाली लक्सर कानिo रविंद्र चौहान कोतवाली लक्सर आदि पुलिस कर्मचारी गणों की टीम गठित किए गए टीम द्वारा वांछित अभियुक्त सज्जाद उर्फ निप्पल पुत्र शकील निवासी ग्राम लादपुर खुर् कोतवाली लकसर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को जैनपुर खुर्द से गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बात की अभियुक्त सज्जाद को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली पर मुo अo संo 426/23 धारा 8/21/ 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,