रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार महिपाल शर्मा
पंतजलि गुरुकुलम के शिलान्यास के लिए बाबा रामदेव बांट रहे हैं निमंत्रण पत्र , आज पहुचे बहादराबाद l
बहादराबाद 2 जनवरी
पतंजलि में नव निर्मित गुरुकुलम के शिलान्यास में आगामी 6 जनवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि में पधार रहे हैं जो 250 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले विशाल शिक्षा केंद्र का शिलान्यास करेंगे, जिसमें मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी डॉउपस्थित रहेंगे l
अशोक चौहान चेयरमेन एम टी ग्रुप, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरा नन्द आदि नेता उपस्थित रहेंगे l इसके लिए बाबा राम देव क्षेत्र के मोजिज लोगों को निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं l आज बाबा रामदेव बहदराबा में बसंत चौहान के आवास पर पधारे और उन्हें कार्यक्रम में उपस्थित होने का निमंत्रण दिया l इस अवसर पर बसंत सिंह चौहान, दीपांकर चौहान, शैलेन्द्र चौहान, नीरज चौहान, संगीत चौहान, ठाकुर सुशील चौहान, चन्दन सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे l