Uncategorized

खेल महाकुम्भ-2023 की षष्ट््म प्रतियोगिता अन्तर्गत् ग्रुप-11 में वाॅलीबाॅल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दिनाँक 03.01.2024 को राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 की षष्ट््म प्रतियोगिता अन्तर्गत् ग्रुप-11 में वाॅलीबाॅल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अण्डर-14, 17 एवं 19 बालक वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन सैक्टर -4 बी0एच0ई0एल0 वाॅलीबाॅल कोर्ट एवं अण्डर-14, 17 एवं 19 बालिका वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स ऐकेडमी, रावली महदूद में किया गया। जिसमे कल हुई प्रतियोगिता उपरान्त अग्रिम चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

आज आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्नवत् रहे:-
बालिका वर्ग
अण्डर- 14 में जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं नैनीताल के मध्य पहला सेमीफाईनल मुकाबला खेला गया जिमसे पौड़ी गढ़वाल की टीम विजेय रही। द्वितीय सेमीफाईनल ऊधमसिंह नगर एवं देहरादून के मध्य खेल गया जिसमे ऊधमसिंह नगर की टीम द्वारा जीत दर्ज की गयी। फाईनल मैच पौड़ी गढ़वाल ने अपने नाम किया, ऊधमसिंह नगर द्वितीय एवं देहरादून तृतीय स्थान पर रही।
अण्डर-19 में जनपद टिहरी गढ़वाल एवं पौड़ी गढ़वाल के मध्य पहला सेमीफाईनल मैच हुआ, जिसमे पौड़ी गढ़वाल विजेय रही। द्वितीय सेमीफाईनल उत्तरकाशी एवं देहरादून के मध्य खेेल गया जिसमे देहरादूून विजेय रही। जिसका फाईनल मैच कल खेला जायेगा।
बालक वर्ग
अण्डर-14 में जनपद ऊधम सिंह नगर एवं हरिद्वार के मध्य फाईनल मैच खेल गया जिसमे ऊधमसिंह नगर ने विजेय प्राप्त की, हरिद्वार द्वितीय एवं देहरादून की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-19 में जनपद में जनपद ऊधम सिंह नगर एवं हरिद्वार के मध्य फाईनल मैच खेल गया जिसमे ऊधमसिंह नगर ने विजेय प्राप्त की, हरिद्वार द्वितीय एवं देहरादून की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अण्डर-17 एवं अन्य आयु वर्ग की शेष प्रतियोगितायें गतिमान रहीं, जिसमे परिणाम कल सम्भावित है।
विजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र मैडल, नगद पुरस्कार तथा शीर्ष प्रदर्शन हेतु सम्बन्धित जनपद को शील्ड प्रदान की गयी, साथ ही समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार, श्रीमती शबली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, हरिद्वार, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, बहादबराद, श्री प्रदीप कुमार, उपक्रीडाधिकारी, हरिद्वार श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, श्री सुमित खेल प्रशिक्षक, श्री समीर खेल प्रशिक्षक, अन्य आफिशल्स तथा युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *