Uncategorized

बहुजन समाज पार्टी को लगा बड़ा झटका

रिपोर्ट सलीम फारुकी

बहुजन समाज पार्टी को लगा बड़ा झटका
मगलौर बसपा नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा शमशाद हजारों समर्थकों के साथ हुए कांग्रेस में शामिल
मंगलौर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बसपा पार्टी के डा शमशाद भाई हाजी दिलशाद कांग्रेस परिवार में सैकड़ो समर्थकों के साथ हुए शामिल आपको बता दें डा शमशाद भाई दिलशाद 10 वर्षों से बहुजन समाज पार्टी की सेवा करते आ रहे थे परन्तु अचानक सेंकड़ों समर्थकों के साथ अपने आवास पर कांग्रेस परिवार में शामिल होकर मंगलौर विधान सभा में अचानक भूचाल

लाकर मंगलौर विधान सभा का कांग्रेस की ओर रुख बदल दिया डा शमशाद ने कहा आज मैं बहुजन समाज पार्टी को‌ छोड कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं तो कुछ बहुजन के आला नेताओं की तुरूटयो के कारण मैं फिर अपने पुराने परिवार में शामिल हो गया हूं हम लोग 2024 के लोक सभा व विधान सभा इलेकशन मे अपनी ओर से कांग्रेस पार्टी को जिताने की भरसक कोशिश करेंगे हम पार्टी को जिताने के लिए अपनी जान तक अडा देंगे इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते परिवार का कोई सदस्य अगर नाराज हो जाये तो बड़ों का काम है उसे मनाकर परिवार में वापस लाना जो के हम भली भांति कर रहे हैं इस अवसर पर उपस्थित रहे झबरेड़ा विधायक विरेन्द्र जाति पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी पूर्व ‌विधायक काजी निजामुद्दीन यासिर अराफात राव आफाक लोक सभा अध्यक्ष परवेज मुड़ियाकी चौधरी राजेन्द्र इरफान अल्वी आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *