Uncategorized

गढ़वाल रेंज कारण सिंह नगण्याल एवं एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल ने विभिन्न कंपनियों के 353 मोबाईल फ़ोनं उनके वास्तविक मालिकों को लोटाए l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

गढ़वाल रेंज कारण सिंह नगण्याल एवं एस एस पी प्रमेन्द्र डोभाल ने विभिन्न कंपनियों के 353 मोबाईल फ़ोनं उनके वास्तविक मालिकों को लोटाए l

सीसीआर भवन स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आई जी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आमजन एवं यात्रियों के खोए हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 353 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए।

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 55 लाख रुपए के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं। इसमें से कई मोबाईल फोन विभिन्न राज्यो से आये तीर्थ यात्रियों के हैं, जबकि कुछ मोबाइल फोन स्थानीय निवासियों के हैं। इस दौरान साईबर सेल टीम ने समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फ़ोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली। प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाईलों को हरिद्वार मंगाया गया।

विगत वर्ष से खोए हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा अब तक कुल 01 करोड़ 61 लाख बाजार कीमत के कुल 1376 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

हरिद्वार पुलिस अपने सभी फोलोवर्स से आग्रह करती है कि कोई भी अंजान मोबाइल अथवा इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर उसे तत्काल उसके स्वामी अथवा नजदीकी थाने के सुपुर्द कर जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभाएं।
खोए हुए मोबाईल फोनो की उम्मीद खो चुके मोबाईल मालिकों ने पुलिस द्वारा वास्तविक मोबाईल स्वामियों को दिए जाबे पर पुलिस का किया हार्दिक धन्यवाद l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *