रुड़की शहर में हर चौराहे पर द्रुत ऐप को डाउनलोड करा रहे होमगार्ड दे रहे ऐप की जानकारी
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
रुड़की जी हां आपको बता दें होमगार्ड द्वारा लगातार एक ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है बताया जा रहा है इस ऐप के द्वारा जनता को काफी लाभ प्राप्त होगा इसी की जानकारी जुटाते हुवे हमने बात की होमगार्ड विभाग के सुरेंद्र सैनी कंपनी नंबर चार के सीनियर से उन्होंने बताया यह एक द्रुत ऐप है जिसे हम जनता के मोबाइल में डाउनलोड करा रहे हैं ताकि वह इस ऐप का लाभ उठा सके यह एक उपयोगी ऐप है इसके द्वारा किसी पर यदि अपराध होता है और वह व्यक्ति इस ऐप का उपयोग करता है तो हमारा जो भी होमगार्ड उसके आस पास के दायरे में होगा जैसे ही उसको उस वेयक्ती की सूचना मिलती है तो वह होमगार्ड तत्काल इसकी सेवा में उपस्थित होगा साथ ही उन्होंने बताया आज हमने लगभग 25 से 30 मोबाइल में यह द्रुत ऐप डाउनलोड करा दिया है उन्होंने बताया यह ऐप हमरे डायरेक्टर जनरल मोहदेये द्वारा लॉन्च किया गया है यह ऐप एक सुरक्षित ऐप है इसे लगभग सभी लड़कियों को अपने मोबाइल में डाउनलोड जरूर करना चाहिए ताकि वो किसी भी मुसीबत के समे इस ऐप का उपयोग कर सके और हम सभी से अपील भी करते हैं सभी इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और दूसरो को भी कराए और इस ऐप का लाभ उठाएं