Uncategorized

बिना नम्बर लग्जरी कार से लाई जा रही थी चरस की खेप, तस्करों की योजना पर हरिद्वार पुलिस ने फेरा पानी

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

बिना नम्बर लग्जरी कार से लाई जा रही थी चरस की खेप, तस्करों की योजना पर हरिद्वार पुलिस ने फेरा पानी

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सहज नेतृत्व में शानदार काम कर रही हरिद्वार पुलिस

“नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगा रही है एड़ी-चोटी का जोर

हल्द्वानी से देहरादून पहुंचनी थी नशे की खेप, हरिद्वार पुलिस की सजकता के चलते थाना श्यामपुर क्षेत्र में ही थमे कार के पहिये

पुलिस टीम ने i20 sportz कार से 03 नशा तस्कर दबोचे, अभियुक्तों के कब्जे से 01 कि0ग्रा0 चरस बरामद

गिरफ्त में आए अभियुक्तों में से एक का मर्चेंट नेवी में हुआ था सलेक्शन, कॉल लेटर आना था बाकी

दो अन्य तस्कर हैं ग्राफिक एरा के सेकेंड ईयर के छात्र, एक कर रहा है BBA और दूसरा BCA

साथी की मदद से छात्र ही कर रहे थे देहरादून स्थित नामी कॉलेज के छात्रों को चरस की सप्लाई

तीनों तस्करों एप्पल ब्रांड के मोबाइलों का करते थे प्रयोग, खंगाली जा रही है नशा तस्करी की हिस्ट्री

थाना श्यामपुर पुलिस की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय स्तर पर सराहना

नशा तस्करी रोकने को हम लगातार प्रयासरत हैं, जिसके रिजल्ट भी आ रहे हैं, जनता के सहयोग से खुलेगी कामयाबी की राह – एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाकर नशा तस्करी में लगाम लगाने एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा लगातार थाना प्रभारियों को कभी नरम तो कभी गरम मिजाज में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ मोटिवेट किया जा रहा है। इस मोटिवेशनल थ्योरी और डाइरेक्ट सुपरविजन के चलते हरिद्वार पुलिस बाखूबी नशा तस्करों को बड़ी जेल की ओर रवाना कर रही है।

बीते रोज दिनांक 05.01.2024 को थाना श्यामपुर में गठित अलग-अलग चैकिंग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिग की जा रही थी। चौकी चण्डीघाट पर चैकिंग के दौरान नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर आ रही एक सफेद रंग की I20 कार अचानक चिला की तरफ भागने लगी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी से थोड़ी ही दूरी पर चीला रोड पर स्लाईडिंग बैरियर गाडी के आगे लगा दिए जिस कारण कार चालक को मजबूरन कार रोकनी पड़ी।

संदेह के आधार पर कार की तलाशी लेने पर उक्त कार चालक सहित 03 कार सवार मौजूद थे एवं 01 कि0ग्रा0 चरस बरामद हुई। पूछताछ पर पता चला कि तीनों तस्कर इस चरस को हल्द्वानी से खरीदकर लाए थे और ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने जा रहे थे। बरामद चरस के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना श्यामपुर पर N.D.P.S. Act के तहत मुक़दमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्त में आए अभियुक्त अर्जुन का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, केवल कॉल लेटर आना बाकी था। अन्य दो अभियुक्त तरुण व अक्षत ग्राफिक एरा कॉलेज में क्रमशः BBA और BCA के सेकेंड ईयर के छात्र हैं।

युवाओं की नसों में जहर घोलने से रोकने पर थाना श्यामपुर पुलिस की इस शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनकी कार्यशैली की सराहना की गई।

पकड़े गए अभियुक्त-
1-अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी H.N. 02 छोटा भारूवाला देहरादून
2-तरूण बिष्ट S/O मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर
3-अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून

बरामद माल-
1- चरस – 01 कि0ग्रा0
2- लैपटॉप – 01
3- एप्पल मोबाइल – 03
4- नगदी
5- कार i20 sportz बिना नंबर

पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा
2- उ0नि0 अशोक रावत (चौकी प्रभारी चंडीघाट)
3- का० तेजेन्द्र सिह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *