Uncategorized

गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर, डांस टीम मध्य प्रदेश पहुंची नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप दो दिवसीय कंपटीशन में मचाएगी धमाल


गांधी कॉलोनी मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर, डांस टीम मध्य प्रदेश पहुंची नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप दो दिवसीय कंपटीशन में मचाएगी धमाल
मुजफ्फरनगर(राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड ऊपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी दो दिवसीय नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से आयोजित सिंगिंग डांस कंपटीशन में अपने टैलेंट का लोहा मनवा कर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन करेंगे , जिसके लिए गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा 15 प्रशिक्षित डांसरों के साथ मध्य प्रदेश पहुंच चुके हैं यह जानकारी अकैडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डावर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने दी है उन्होंने बताया कि बालाजी धाम इंदौर रोड खंडवा मध्य प्रदेश में दो दिवसीय कंपटीशन होने जा रहा है जिसमें पूरे भारत से पत्री भागी भाग लेगा और अपने टैलेंट का लोहा बनवाएंगे जिसमें मुजफ्फरनगर की मैजिक डांस एकेडमी के 15 प्रशिक्षित व प्रशिक्षित दिव्यांग डांसर भी हिस्सा लेंगे, श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों , पदाधिकारी सदस्यों ने कंपटीशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं , डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के स्टेट सेक्रेटरी प्रकाश माली, फाउंडर ऑफ़ बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल के विशेष अनुरोध पर मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम मे से 15 प्रशिक्षित डांसर कंपटीशन में हिस्सा लेगी डांस स्पोर्ट्स भारत ,परफॉर्मिंग आर्ट्स इंडिया, डांस स्पोर्ट्स इंडिया मुख्य भूमिका अदा करेंगे कंपटीशन के लिए पूरे जोर शोर से मैजिक डांस एकेडमी के सभी डांसर मध्य प्रदेश पहुंच चुके हैं संजीव बालियान जिला अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक महासंघ ने शुभकामनाएं दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *