Uncategorized

गन्ना मूल्य न बढ़ाना किसानों पर अत्याचार -ज़िया चौधरी

रिपोर्ट शराफत खान

गन्ना मूल्य न बढ़ाना किसानों पर अत्याचार -ज़िया चौधरी

क्षेत्रों में चुनाव की कमान संभाले सपा कार्यकर्ता-पंकज मलिक
मुज़फ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश महत्वपूर्ण मुद्दों पर सपा की मासिक मीटिंग सपा कार्यालय पर आयोजित की गई।

मासिक मीटिंग में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि बेरोजगारी, विकराल महंगाई व किसानों मजदूरो नोजवानो की समस्याओं से ध्यान न हटाने के लिए मोदी योगी सरकार धर्मिक मुद्दों को उठाकर वोट हड़पने की साजिश रच रही है।उन्होंने जनता को सावधान करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों पर फ्लॉप भाजपा सरकार से महंगाई बेरोजगारी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल करे। ज़िया चौधरी ने कहा कि गन्ना मूल्य न बढाना किसानों पर अत्याचार है इस अत्याचार पर समाजवादी पार्टी खामोश नही रहेगी।
चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की वोट को अन्य बूथो पर साजिश के तहत बिखेरने पर कड़ी निगाह रखकर इसकी सूचना पार्टी को दें। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी कमान मजबूती से सम्भालने का आह्वान किया।
सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर व सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बोबी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ सेक्टर व जोन स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए हर वक्त मजबूती से तैयार है।
मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व संचालन जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।
मीटिंग पश्चात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता असद पाशा के बहनोई डॉ जावेद आलम के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी द्वारा शोक व्यक्त करते हुए उनको खिराजे अकीदत दी गयी।
मीटिंग को सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट,धर्मेन्द्र कुमार नीटू, अमलेश शर्मा,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, नवमनोनित समाजवादी पार्टी प्रदेश सदस्य हाजी तहसीन मंसूरी,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा विधानसभा अध्यध पंडित सत्यदेव शर्मा, इमरोज़ पायलट, सपानेता असद पाशा, सपा सभासद अन्नू क़ुरैशी,पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सभा शाहीन बेगम,समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र तेजियांन,सपा जिला सचिव चौधरी यशपाल सिंह,विपिन चौधरी एडवोकेट,पवन पाल, पंकज सैनी,सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी, सलमान त्यागी द्वारा सम्बोधित किया गया।
मीटिंग में मुख्यरूप से राजकिशोर शर्मा,सचिन पाल,तरुण सौदे एडवोकेट,मीर हसन, फिरोज अख्तर, महिला नेत्री कमलेश देवी, शबनम खान,नाहिद खान,नदीम राणा मुखिया,जोनी अरोरा, सतेंद्र त्यागी एडवोकेट, रामपाल सिंह पाल,दुर्गेश पाल, राशिद जैदी, मौ०यामीन मंसूरी, फरमानअली,सईदुजम्मा राणा सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *