रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने अवैध खनन में चार वाहनों को किया सीज, लक्सर एसएसपी हरिद्वार ने जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देश जारी किए थे जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित करने का निर्देश जारी किया, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लकसर के निर्देशन में पुलिस टीमो का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी भीकमपुर, उप निरीक्षक दीपक चौधरी कोतवाली लक्सर, हेo काo भूपेंद्र सिंह, का o दिनेश वर्मा आदि पुलिस कर्मचारियों की टीमे गठित की गई, गठित पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 10,1.2024 की रात्रि को अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान चार वाहनों को अवैध खनन में पड़कर चीज किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध खनन में चार वाहनों को सीज किया गया है, जिसमें (1)- U P 14H T 7385 डंप्फर (2)-U P 15 F T 7713 ट्रक 18 टायरा,(3)-U P 37 T 8809 ट्रक 18 टायरा,(4 )- U P 15 F T 0182 आदि जिनकी खनन संबंधी रिपोर्ट अलग से उप जिलाधिकारी क़ो लक्सर प्रेषित की जा रही है