रिपोर्ट शराफत खान
विद्यालय में वॉशरूम ना होने से नाराज छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन मुजफ्फरनगर के डीएवी डिग्री कॉलेज में छात्रों ने विद्यालय में वॉशरूम बनवाने की मांग को लेकर किया हंगामा प्राचार्य को सौपा मांग पत्र, छात्र नेता विश्व मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार विद्यालय में छात्राओं के लिए वॉशरूम बनाने की मांग की जा रही है उसे संबंध में आज जब प्रधानाचार्य से मुलाकात की तो उन्होंने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि मैं वॉशरूम नहीं बनवाऊंगा और जब कोई नया प्रधानाचार्य आएगा वह आपके लिए वॉशरूम बनवाएगा। इसके साथ ही छात्र नेता विशु मलिक ने कहा कि हमारे फोर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के एडमिशन पांचवें सेमेस्टर में नहीं हो रहे थे। उनके एडमिशन अब पांचवा सेमेस्टर में होने शुरू हुए हैं और आगामी 22 जनवरी को उन सभी की परीक्षाएं है उन्होंने कहा कि जब छात्र छात्राओं ने पांचो सेमेस्टर की कोई क्लास नहीं दी है, तो वह किस तरह पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा दे पाएंगे।वहीं छात्रा आयुषी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पांचवा सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं के एडमिशन काफी लेट हो गए हैं जिसकी वजह से उन्हें अपेक्षा देने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि 8 दिन में एक सेमेस्टर की पढ़ाई किस तरहा होगी। वहीं छात्रा आयुषी ने विद्यालय के शौचालय पर कड़े नाराजगी जताते हुए कहा कि विद्यालय में छात्राओं के लिए जो शौचालय बनाए गए हैं उनमें पानी और टंकी की व्यवस्था भी नहीं है साथ ही मांगती है कि छात्र-छात्राओं के पीने के लिए भी गर्म पानी की व्यवस्था की जाए।