भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक सुंदरियाल द्वारा रणवीर सिंह चौहान को उत्तराखंड उपाध्यक्ष पद पर नियमित किया गया और भाजपा समर्थक मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने रणवीर सिंह चौहान को फूलमाला पहनकर उनको बधाई दी और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर योजनाओं को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक सुंदरियाल ने कहा के माननीय नरेंद्र मोदी जी के हम सैनिक हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम श्रीवास्तव के नेतृत में हम काम कर रहे हैं। और हमने उत्तराखंड में प्रदेश उपाध्यक्ष नियमित किए हैं। रणवीर सिंह चौहान को जो कि भारतीय जनता पार्टी समर्थन मंच के हिस्सा बने हैं। और मैं ने उन्हें नियुक्ति प्रदान की है और उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की मदद करेंगे जिन्हें योजनाओं का ज्ञान नहीं है जो राज्य सरकार से प्रकाशित होने वाली योजना है जिन लोगों को नहीं पता है उनको ज्ञान देंगे और उनकी सहायता करेंगे और लोकसभा चुनाव में लोगों के घर जा कर योजनाओं के बारे में ज्ञान देंगे। रणवीर सिंह ने कहा के मैं एक हसीम समिति का चेरमैन हूं हमारा यही प्रयास रहेगा सरकारी योजनाएं जनहित में है आम लोगों तक पहुंचाएंगे और अच्छी तरीके से भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के साथ कन्वर्ट मिलकर सैनिक के रूप में काम करेंगे।इस मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक सुंदरियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान, सुनील कुमार सैनी प्रधान, समाज सेवा अंकित वर्मा वरिष्ठ समाज सेवक, प्रवेश कुमार सैनी, अमित सैनी अमित सैनी आदि मौजूद रहे
Related Articles
लापता किशोर को पुलिस ने किया उसके पिता के सुपुर्द l
लापता किशोर को पुलिस ने किया उसके पिता के सुपुर्द l बहादराबाद 24 फरवरी ( महिपाल )देहरादून निवासी संजीव अपने पिता सुकलाल कुमार के साथ बहादराबाद में शादी समारोह में शामिल में शामिल होने आया था। 11 वर्षीय संजीव अचानक अपने पिता से कही बिछुड़ गया। इधर उधर तलाशने पर उसका पुत्र नही मिला। जिसपर […]
मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में निगम के सफाई कर्मियों को ड्रेस वितरित की।
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम सभागार में निगम के सफाई कर्मियों को ड्रेस वितरित की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम के सभी कर्मचारियों को यह ड्रेस दिए जाने से इनकी नगर में एक अलग पहचान होगी।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निगम के सफाई कर्मियों के लिए प्रतिवर्ष उनकी सुरक्षा कवच हेतु जूते,मास्क,ग्लब्स […]
पतंजलि से सनातन का शंखनाद, रामनवमी के दिन शताधिक विद्वान भाई-बहन लेंगे संन्यास की दीक्षा l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पतंजलि से सनातन का शंखनाद, रामनवमी के दिन शताधिक विद्वान भाई-बहन लेंगे संन्यास की दीक्षा l वैदिक परम्परा में सर्वोच्चतम पुष्प है संन्यास: स्वामी गोविन्द देव गिरि जी महाराज l सनातन धर्म को युगधर्म और विश्वधर्म के रूप में प्रतिष्ठापित करने के लिएशताधिक नव-संन्यासी होंगे संन्यास परम्परा में दीक्षित: स्वामी रामदेव […]