रुड़की नगर निगम पुल पर महिलाएं होमगार्ड भी करा रही द्रुत ऐप डाउनलोड
संवाददाता सोमवीर सैनी
रुड़की जी हां आपको बताते चलें प्लाटून कमांडर उषा धीमान अपनी टीम के साथ आज नगर निगम पुल पर द्रुत ऐप डाउनलोड करती हुई नजर आई साथ ही उनके साथ उनके सहयोगी होमगार्ड बॉबी शर्मा होमगार्ड इंद्रेश होमगार्ड मुकेश बाला P.S सुनीता देवी भी नज़र आए जब हमने उषा धीमान प्लाटून कमांडर से बात की इस द्रुत ऐप के बारे में तो उन्होंने हमें बताया इस ऐप को हम सभी के मोबाईल में डाउनलोड कराने का कार्य लगातार कई दिनों से कर रहे है और जनता को इसका काफी लाभ भी मिलने वाला है जैसे किसी के साथ कोई भी समस्या हो जाए जैसे कोई बाजार में आता है और कोई उनके साथ छेड़खानी करें या कोई झगड़ा हो जाए या कोई एक्सीडेंट हो जाए या कोई खो जाए जैसे कि देखा जाता है आजकल नव युवा लड़कियों के साथ अक्सर देखा जाता है कुछ असामाजिक तत्व के लड़के छेड़खानी करते हैं तो यह ऐप उनके लिए बहुत लाभदायक होने वाला है इसी के साथ आज हम पूरी टीम के साथ यह ऐप डाउनलोड करा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या हमें इस ऐप को डाउनलोड कराने में आ रही है हम किसी को भी समझाएं तो कोई जल्दी से समझने को तयार नहीं होता कोई बोल देता है हम अपने आप कर लेंगे कोई कहता है हमारे पैसे कट जाएंगे ऐसे में हमें जनता को समझने में बहुत कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन हम फिर भी अपना प्रयास कर रहे हैं और इस ऐप को डाउनलोड करा रहे हैं हम आपके द्वारा जनता से यही अपील करना चाहते है कि सभी लोग हमारा सहयोग कर इस ऐप को डाउनलोड करें और अपने पूरे परिवार को भी इस ऐप के बारे में जानकारी दें ताकि किसी भी दुर्घटना के तहत यह ऐप आप लोगों के लिए लाभदायक हो सके जय हिंद