लंढौरा में सरिया कारोबारी से लूटे साढ़े नौ लाख। पुलिस जांच में जुटी।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बिझोली गांव निवासी आकिल की लंढौरा रेलवे स्टेशन मार्ग पर पुरानी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर सीमेंट व सरियों की दुकान है। मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे सरिया कारोबारी दुकान बंद कर दिनभर की बिक्री की रकम एक बैग में लेकर घर जाने के लिए सड़क पार खड़ी अपनी कार में बैठ गया। तभी बाइक सवार दो लोगों में से एक ने कार के पास आकर सरिया कारोबारी को सलाम किया। इस पर आकिल ने अपनी कार का शीशा खोल दिया। तभी पास खड़े युवक ने उसकी आंखों में मिर्च डाल दी। इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक उनके हाथ से नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए आकिल ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर मंगलौर व लंढौरा पुलिस ने घंटों कांबिंग भी की मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुछताछ पर सरिया कारोबारी ने बताया कि बाइक सवार बदमाश जो बैग छीनकर ले गए हैं। उस बैग में 9.55 लाख रुपये थे। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सरिया कारोबारी आकिल की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस व एसओजी की टीम गठित की गई है। बाइक सवार दोनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।