रिपोर्ट यतेंद्र सैनी
जनपद हरिद्वार के रुड़की शहर में गंग नहर किनारे रविदास धाम पर आज रविदास धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें सैकड़ो क्षेत्र वासियों व युवाओं ने भाग लिया योगेश कुमार ने कहा की 21 जनवरी 2024 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पार्क की स्थापना हरिद्वार रोड रहमतपुर में की जाएगी इसके उपलक्ष्य में रवीश रविदास धाम रुड़की गंगनर किनारे से 10:00 बजे एक पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें जनपद हरिद्वार के अलावा दूसरे राज्यों में जनपदों के युवा साथी भी भाग लेंगे जिसमें लगभग कई हजार युवा साथियों के पहुंचने की उम्मीद है योगेश कुमार ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का यह पार्क स्थल जनपद हरिद्वार में एक मिसाल कायम करेगा इस पर के माध्यम से यहां पर सभी धर्म और जातियों के स्वर बंधु एकत्रित होकर एक नई मिसाल कायम करेंगे इस पदयात्रा का मतलब किसी राजनीतिक पार्टी वी किसी चुनाव के मुद्दे से परे हैं पार्क स्थल पर पार्क स्थल पर रुद्राक्ष से आए हुए मेहमानों के लिए बड़ी मात्रा में भोजन की व्यवस्था की गई है राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश कुमार ने अपील की है की जनपद हरिद्वार के चारों ओर से भारी संख्या में युवा साथी पदयात्रा में सम्मिलित होकर पार्क तक अपना सहयोग दें