रिपोर्ट शराफत खान
सपा नेता राकेश शर्मा पर अखिलेश यादव ने जताया भरोसा
राकेश शर्मा को सपा राष्ट्रीय सचिव बनाकर दिया बड़ा सम्मान
मुज़फ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेताओं में शुमार राकेश शर्मा पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा भरोसा जताते हुए अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
मुज़फ्फरनगर की राजनीति में बड़ा सक्रिय दखल रखने वाले राकेश शर्मा के चेहरे पर उनकी पत्नी द्वारा लड़े गए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चुनाव में सपा नेता राकेश शर्मा ने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए पहली बार बहुसंख्यक वोटो में हर क्षेत्र में बड़ी तादाद में वोट हासिल कर अपनी मजबूत पकड़ का अहसास कराया था। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राकेश शर्मा के मजबूत चुनावी प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हुए थे। इसी सक्रियता का इनाम उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाकर दिया गया है। सपा नेता राकेश शर्मा को मिले बड़े सम्मान से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है।