Uncategorized

जनपद की 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल मतदाताओं की संख्या पहुंची 1453842 आलेख्य प्रकाशन के पश्चात् जनपद में 28014 मतदाताओं की हुयी वृद्धि


जनपद की 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल मतदाताओं की संख्या पहुंची 1453842
आलेख्य प्रकाशन के पश्चात् जनपद में 28014 मतदाताओं की हुयी वृद्धि
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक
दिनांक 23 जनवरी,2024
हरिद्वार: भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड़, देहरादून के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन के सम्बन्ध में श्री पी0एल0 शाह , अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार द्वारा जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में श्री राम प्रसाद जखमोला, जिला सचिव, सी0पी0आई0(एम0), हरिद्वार, श्री अनिल चौधरी, जिला अध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी, जनपद हरिद्वार, श्री तुलसीराम, लोकसभा प्रभारी तथा श्री धनराज, विधान सभा प्रभारी, बहुजन समाज पार्टी, हरिद्वार उपस्थित हुये।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के उपस्थित पदाधिकारियों को जनपद की 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के आकड़ों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 को आलेख्य प्रकाशन के समय जनपद में कुल मतदाता 1425828 थे। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के अन्तिम प्रकाशन दिनांक 22 जनवरी, 2024 को जिसमेें कुल 1453842 मतदाता (पुरूष 768754 और महिला 684950 तथा अन्य 138) हैं। आलेख्य प्रकाशन के पश्चात् जनपद में 28014 मतदाताओं की वृद्धि हुयी है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से जनपद की समस्त 11 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल ऐजेन्ट नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया तथा सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि जिन अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गये हों, वे दिनांक 25 जनवरी, 2024 को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदेय स्थल पर उपस्थित बी0एल0ओ0 के पास प्रारूप-6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते है। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि अन्तिम प्रकाशित निर्वाचक नामावली जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर कार्यालयों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में जनसामान्य के अवलोकनार्थ उपलब्ध है।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *