Haridwar News Uncategorized

अधिकारियों को स्थानान्तरण पर विदा करने के लिए रंगारंग विदाई कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

अधिकारियों को स्थानान्तरण पर विदा करने के लिए रंगारंग विदाई कार्यक्रम आयोजित

शासन द्वारा जारी की गई थी स्थानान्तरण सूची, हरिद्वार से विदा हुए 02 सीओ और 02 निरीक्षक

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने दी स्थानान्तरण की बधाई

भावुक पल में शामिल हुए सिटी और देहात के तमाम पुलिस अधिकारी

हरिद्वार में बिताए गए केस वर्कआउट और यादगार लम्हों को किया गया याद

पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में जनपद हरिद्वार में तैनात सीओ बहादुर सिंह चौहान, सीओ राकेश रावत, निरीक्षक जितेंद्र जोशी व निरीक्षक विकास पुंडीर को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा कार्यमुक्त किया गया।

इस अवसर पर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में ऑफिसर्स को विदा करने के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। श्री प्रमेन्द्र डोबाल ने स्थानान्तरित अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई देते हुए फूल माला पहनाकर स्थानान्तरण अपनी शुभकामनाएं दी।

विदाई कार्यक्रम में मौजूद सिटी व देहात क्षेत्र के पुलिस ऑफिसर्स ने इस दौरान आपस में बिताए गए यादगार पलों को आपस में साझा करते हुए अपने अनुभव को साझा किया। इस दौरान दिए गए संबोधन में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सदर जितेंद्र मैहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल एवं अन्य अधिकारी गण द्वारा विदा हो रहे अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आशा जताई कि निकट भविष्य में भी यूं ही साथ काम करने का मौका मिलता रहेगा।

स्थानान्तरण में गए अधिकारियों का विवरण निम्नवत है-

CO बहरादुर सिंह चौहान- 40BN हरिद्वार
क्षेत्राधिकारी राकेश रावत – I.R.B.2
निरीक्षक जितेन्द्र जोशी – देहरादून
निरीक्षक विकाश पुड़ीर – रुद्रप्रयाग
निरीक्षक अखिलेश -हरिद्वार से पीटीसी नरेन्द्रनगर
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक देहात/ पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात/ समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक मंगलौर/ भगवानपुर/ रानीपुर/ ज्वालापुर / थानाध्यक्ष श्यामपुर/ सिड़कुल /बहादराबाद /प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *