रिपोर्ट सलीम फारुकी
कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ता हुआ
आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने रूठो को मना ही लिया
रुड़की। मंगलौर मोहल्ला किला स्थित मारगूब कुरैशी के कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के पुराने पदाधिकारी कांग्रेस परिवार में फिर से शामिल हुए
आपको बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में मारगूब कुरैशी व शाहवकार चिश्ती व अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों कांग्रेस पार्टी से कुछ दूरी बनायें हुए थे परन्तु आज दिनांक 23 1 224 मंगलौर मारगूब कुरैशी के कार्यालय पर सभी ने कांग्रेस के हक में अपना मत रखा और सभी त्रुटियों को खत्म कर कांग्रेस परिवार में शामिल हुए मरगूब कुरैशी जिन्हें अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड का अध्यक्ष बनाया गया है ने कहा परिवार में कुछ गलत फहमियां हो गई थी जो अब 2024 के लोकसभा चुनाव व उपचुनाव विधानसभा मंगलौर होने पर सभी कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीताने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे आगे बताते हुए कहा इस समय भाजपा से जनता त्रस्त है वह परिवर्तन चाहती है इसी कड़ी में पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राणा जी ने कहा यह लड़ाई सच और झूठ की है क्योंकि वर्तमान सरकार भगवान को भी बख्शने का काम नहीं कर रही है वहां पर भी सियासत दिखाकर 2024लोकसभा इलेक्शन जीतना चाहती है इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी शाहवकार चिश्ती ने कहा सिर्फ कांग्रेस पार्टी है जो के आपस में भाईचारा ला सकती है सच और झूठ का फर्क जनता के सामने दिखाने की हिम्मत रखती है वह जनता को उनके हक दिला सकती है और आपस का भाईचारा बनाऐ रख सकती है हिंदू मुस्लिम में भेदभाव खत्म कर सकती है इस मौके पर उपस्थित रहे पूर्ण राज्य मंत्री आदित्य राना पूर्व मंत्री परवेज अहमद पूर्व जिला सचिव शाहवकार चिश्ती इरशाद कुरैशी मो हयात अब्दुल समद मंसूर अली इश्तियाक अब्बासी जमशेद खान डॉक्टर अकील रिजवी आदि