बियूरो रिपोर्ट
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया
संस्था के अध्यक्ष और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संचालक तनवीर ने बताया के आज सामान्य चुनाव लोकसभा चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष रूप से दिव्यांग जनों एवं वृद्धजनों को अपना मतदान आवश्यक रूप से करने के लिए मतदान के प्रति अभियान चलाकर प्रेरित किया जा रहा है ।
संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश चौहान ने दिव्यांगजन को बताया के मतदान किसी देश में राजनीतिक सत्ता के स्थापन के लिए चुनाव प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। मतदान के द्वारा ही जनता अपनी मनोवांछित सरकार को चुनती है। मतदान एक लोकतांत्रिक देश के लिए एक महत्वपूर्ण और सबसे जरूरी प्रक्रिया है। इसलिए मतदान जरूर करे और देश निर्माण में योगदान करे ।
आयोजन में संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे और सभी ने सपथ ली के सभी लोग क्षेत्र के दिव्यांग लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे और खुद भी मतदान आवश्यक रूप से करेगे ।।
आयोजन में खालिद हुसैन,पंकज कुमार,ओमवीर, उदय चौहान, बीनटू चौहान,वाजिद अली, सतीस, जुल्फिकार अली,मोहित कुमार, परमोद,सुनील, व दलीप आदि लोग मौजूद रहे ।।
प्रबंधक
जिला दिग्यंग पुनर्वास केंद्र रुड़की हरिद्वार
तनवीर आलम
9719212263