रिपोर्ट हाशिम खान
शान्ति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, तेहरा, आगरा के स्वामी विवेकानन्द सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री हरिओम रावत, जिलाध्यक्ष, भाजयुमो, आगरा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
इस कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 400 नवयुवकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी ड़िजिटली यू-टयूब के माध्यम से नवयुवकों को संबोधित करते हुए 18 से 25 वर्ष के नवयुवकों को मतदान की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ड़ॉ॰ अभिषेक कुमार गुप्ता जी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए नवयुवकों को उनके वोट का महत्व समझाते हुए बताया कि उनके वोट से भारतवर्ष विकासशील देश से विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सकता है।
इस अवसर पर श्री हरिओम रावत, जिलाध्यक्ष, भाजयुमो, आगरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ-साथ नवयुवकों को मतादाता बनने तथा मत का प्रयोग करने की विशेष प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ॰ हरिओम शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ॰ मधु पराशर, प्राचार्या, शान्ति निकेतन कॉलेज, श्रीमती रंजना मिश्रा, प्राचार्या, शान्ति निकेतन पब्लिक स्कूल, प्राशुदत्त द्विवेZदी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजयुमो, आगरा, आशीष पराशर, उपाध्यक्ष, भाजयुमो, आगरा, स्कूल एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ तथा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अंजुल खण्ड़ेलवाल उपस्थित रहे