कोतवाली मंगलौर का चार्ज संभालेंगे अमरचंद शर्मा।
*मंगलौर* आपको बता दे एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है। वही अमरचंद शर्मा को कोतवाली मंगलौर की जिम्मेदारी दी गई है। कोतवाल अमरचंद शर्मा अपने कार्य को बड़ी ईमानदारी और सच्चाई के साथ करते हैं। हरिद्वार जिले के कई थानो में अपनी सेवाएं दे चुकें हैं। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा की पहली प्राथमिकता नशा तस्करों, सट्टा,व गौतस्करों पर अंकुश लगाना है। उन्होंने कहा मैं अपने क्षेत्र में किसी भी गैर कानूनी काम को बर्दाश्त नहीं करूंगा। जहां उन्होंने कोतवाली मंगलौर के सभी स्टाफ से बड़ी ईमानदारी वह मुस्तैदी के साथ काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा किसी भी स्टाफ की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।