Uncategorized

गणतंत्र दिवस औपचारिकता नहीं राष्ट्रीय पर्व है,गंग नहर किनारे हुआ दीपदान,सावित्री मंगला

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

गणतंत्र दिवस औपचारिकता नहीं राष्ट्रीय पर्व है,गंग नहर किनारे हुआ दीपदान,सावित्री मंगला
रुड़की।स्पर्श गंगा अभियान की संयोजक व भाजपा नेत्री सावित्री मंगला ने कहा है कि गणतंत्र दिवस का भी हम सबके लिए एक ऐसा ही विशेष पर्व है जैसे कि होली,ईद,दिवाली और दशहरा आदि के त्यौहार,यह कोई औपचारिकता मात्र नहीं है।सावित्री मंगला ने गंग नहर किनारे स्वामी नारायण मंदिर घाट पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की समापन संध्या के अवसर पर दीपदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिलाओं के दल को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस इसलिए भी विशेष महत्व रखता है कि इस से पूर्व भगवान श्री राम साढ़े पांच सौ वर्ष पश्चात अपने घर में पधारें हैं।उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हर वर्ग और हर धर्म के लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा का स्वागत किया,जो हमारी मिली-जुली संस्कृति और वसुधैव कुटुम्बकम का प्रतीक है।गणतंत्र की महत्ता और इसके इतिहास पर सावित्री मंगला ने मातृशक्ति का आव्हान किया कि वे अपने राष्ट्र की सेवा,उन्नति,कल्याण और सद्भावना के लिए अपना योगदान दें।इस दौरान स्पर्श गंगा की टीम द्वारा भव्य आरती तथा उसके बाद वीर शहीदों के सम्मान में दीपदान किया गया।इस अवसर पर रश्मि चौधरी,कमल साधन,दमयंती,पार्षद हेमा बिष्ट,आशा बूढ़ाकोटी,पुष्पा रानी,रेखा,पूजा नंदा, माहेश्वरी,कोमल,सरिता, आरती,अनीता,दीपा रानी, कविता रावत,संगीता रानी, भागीरथी जिंदल,नीलकमल, रमा पाल,आनंदी,बसंती,मीनाक्षी आदि बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *