रिपोर्ट पहल सिंह
अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है, ड्रग्स फ्री अभियान 2025 को सफल बनाने के लिए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने के लिए अवैध शराब/ स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशा तस्करों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए थे, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक मनोज नौटियाल कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक लोकपाल प्रमोद कोतवाली लक्सर, कानिo गंगा सिंह कोतवाली लक्सर, कानिo अरुण नेगी कोतवाली लक्सर आदि पुलिस कर्मचारीगणो की टीम में गठित की गई, गठित पुलिस टीमों द्वारा लक्सर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र से अलग-अलग जगह से दो अभियुक्त दानिश पुत्र युसूफ निवासी कुल्हारी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष क़ो 05.71 ग्राम स्मैक के साथ व अभियुक्त फरमान पुत्र इमरान निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष को 05.92ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध लक्सर कोतवाली पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त गणो के विरुद्ध पूर्व में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, गिरफ्तार अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है