रिपोर्ट सलीम फारुकी
कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका
रुड़की। मंगलौर कल्लू कुरैशी ने सैकड़ो कुरेशियों की साथ दिया बहुजन समाज पार्टी को समर्थन
आपको बता दें मंगलौर दिनांक 30 जनवरी 2024 को कल्लू कुरैशी जो के आज तक कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी थे परंतु अचानक कल्लू कुरैशी ने सैकड़ो कुरैशियों के साथ बहुजन समाज पार्टी में जाने का फैसला कर विपक्षी दलो के खेमे में भूचाल ला दिया उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया सैकड़ो कुरैशियों के साथ दिवंगत नेता हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबैदुर रहमान मोंटी को अपना समर्थन देकर वादा किया के आने वाले विधानसभा के उपचुनाव में हम लोग कुरैशी बिरादरी अधिक से अधिक बहुजन समाज पार्टी को अपना वोट देंगे कल्लू कुरैशी ने बताया हम लोग विकास के लिए बहुवचन समाज पार्टी में सम्मिलित हुए हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि विकास के नाम पर कुछ नहीं करते इसीलिए हमने अब के यह फैसला किया हम लोग कुरैशी बिरादरी बहुजन समाज पार्टी को अपना वोट देकर प्रत्याशी उबैदुर रहमान मोंटी को कामयाब बनाने की पूरी-पूरी कोशिश करेंगे इसी कड़ी में सदर नसीम कुरैशी उर्फ छोटा ने कहा हम लोग भी विकास के लिए ही बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं कस्बे क्षेत्र का विकास होगा तो हमारा विकास होगा
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उबैदुर रहमान मोंटी ने कहा मैं आपके सभी कार्यों को भली-भांति करने की पूर्णतः
कोशिश करूंगा चाहे मुझे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक क्यों न जाना पड़े मैं भर्षक कोशिश करूंगा अपने क्षेत्र का विकास हो सके मैं विकास पर पूरा ध्यान दूंगा 24 घंटे मेरे पिताजी भी जनता के कार्यों के लिए उपस्थित रहते थे मैं भी आपके कार्यों के लिए आपकी दुख दर्द में उसी प्रकार शामिल रहूंगा हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं