Uncategorized

समाजवादी पार्टी की चरथावल,पुरकाजी, खतौली में पीडीए सभाए

रिपोर्ट शराफत खान

समाजवादी पार्टी की चरथावल,पुरकाजी, खतौली में पीडीए सभाए
पीडीए समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नही -पंकज मलिक
मुज़फ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर लगातार पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यको (पीडीए) की जागरूकता के लिए सभाओ के अंतर्गत जिले में कार्यक्रम जारी रहे।
चरथावल विधानसभा के ग्राम ग्राम बुडिना खुर्द व बघरा में आयोजित पीडीए सभाओ को सम्बोधित करते हुए सपा विधायक चरथावल पंकज मलिक व सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में दलितों पिछडो अल्पसंख्यको के साथ भेदभाव उत्पीड़न डबल रफ्तार से बढ़ा है। भाजपा पीडीए के अधिकारों आरक्षण को निजीकरण के माध्यम से समाप्त करने पर तुली है लेकिन समाजवादी पार्टी इस भेदभाव उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेगी।उक्त सभाओ में सपा प्रदेश सचिव नौशाद अली जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी जिला उपाध्यक्ष ओमपाल सिंह चेयरमैन सपा विधानसभा अध्यक्ष चरथावल इमरोज पायलट शमी प्रधान, अजवर प्रधान,भूरा प्रधान,सलीम क़ुरैशी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
पुरकाजी विधानसभा के ग्राम भदौला व नगर के गांधी कालौनी में आयोजित पीडीए मीटिंग को सम्बोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेन्द्र सिंह खालसा ने सम्बोधित करते हुए पिछडो, दलितों, अल्पसंख्यको के साथ सर्वसमाज को सम्मान व उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले नेता सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताते हुए मीटिंग में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सन्देश को वितरित किया। मीटिंग में सरदार जसविंदर सिंह,सरदार गुरमीत सिंह,सरदार महल सिंह,सरदार इकबाल सिंह सहित अनेक लोगो ने भाग लिया।
पुरकाजी विधानसभा के ग्राम दधेड्ड कला में सपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी द्वारा पीडीए सभा मे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सन्देश पत्र को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
खतौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेहलकी व बसायच में अयोजित पीडीए मीटिंग में पूर्व सपा प्रत्याशी व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा,सपा जिला सचिव पंकज सैनी सहित अन्य सपा पदाधिकारियो ने अपनी वोट की सुरक्षा के साथ पीडीए सहित सभी को सम्मान व भागीदारी देने वाली समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *