विजिलेन्स टीम ने 16 घरों में पकड़ी बिजली चोरी l
बहादराबाद 3 फरवरी ( महिपाल )
देहरादून से आई विजिलेन्स कि टीम ने उप खंड बहादराबाद के गढ़ी संघीपुर में 4, अलावालपुर में 7 तथा कासमपुर में 5 घरों से बिजली चोरी पकड़ी है l उप खंड अधिकारी अमित तोमर ने बताया कि विभाग पर बकाया वसूली का दबाव बना हुआ है साथ ही विभाग बिजली चोरी को रोकने के लिए लगातार छापैमारी कार रही है जिसमें विभाग को बड़े पैमाने पर बिजली चोरी मिल रही है l विभाग बिजली चोरी को रोकने के लिए हर सम्भव कदम उठा रहा है l उन्होंने उपभोगताओ से कहा कि वें अपने संयोजन को विभाग के कार्यालय पर आकर जुड़वाले अन्यथा उनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l
आज जब विभाग कि टीम गाँव में छापैमारी के लिए पहुंची तो गाँव में हड़कंप मच गया और बिजली चोर अपने कटुओ को उतारने लगे लेकिन टीम ने 16 लोगों को पकड़ ही लिया l