आर्यन महाविद्यालय सढोला माजरा की ओर से ग्राम बडसवाखेड़ी में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन ग्राम बडसवाखेड़ी में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें झाड़ू लगाकर वह गांव वालों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी साफ सफाई रखने बहुत अनेक फायदे बताए की जिस से गम्भीर बीमारियों से बचने की सलाह दी गई।
जिसमें मौजूद कार्यक्रम अधिकारी वह कैंप के छात्र उपस्थित रहे ।
सादर धन्यवाद।