रिपोर्ट पहल सिंह
अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई पुलिस ने एक ट्रक किया सीज, लक्सर पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, एक घोड़ा लॉरी ट्रक को चीज किया है, एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को निर्देश जारी किया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धर पकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमे में गठित किए जाने के निर्देश जारी किए, जिस पर लक्सर पुलिस ने अवैध खनन के विरोध कार्रवाई करते हुए, लक्सर क्षेत्र से अवैध खनन से भरा एक घोड़ा लोरी ट्रक को पड़कर सीज किया है कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र से एक ट्रक वाहन संख्या एच आर 74 बी 51 28 ( घोड़ा लोरी) वहान को अवैध खनन में पड़कर सीज किया गया है जिसकी खनन संबंधी रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को प्रेषित की जा रही है रौथान में अभी बताया कि लक्सर पुलिस अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है हाल ही में पांच और घोड़ा लॉरी ट्रक को पडकर सीज किया गया था गठित पुलिस टीम में शामिल रहे नरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी भिककमपुर व कांस्टेबल संजय आदि