Uncategorized

आम जनमानस को अग्नि से बचाव के प्रति जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
जनजागरूकता कार्यक्रम
आम जनमानस को अग्नि से बचाव के प्रति जागरूक करने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत आज फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार में अग्निशमन अधिकारी महोदय अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में फायर यूनिट ने आज मेसर्स केविन क्रिएशन सेक्टर 2 में सभी कर्मचारियों एवं प्रबंधन मंडल को अग्नि सुरक्षा से बचाव का डेमो दिया गया। जिसमें प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग के बारे में बताया गया। साथ ही आग लगा कर उसे फायर एक्सटिंगशर से एवं फायर हाइड्रेंट से बुझाने का भी प्रशिक्षण दिया गया।
फायर यूनिट का विवरण
1 FSO अनिल कुमार त्यागी
2 FM महेश पुरोहित
3 महिला फायर कर्मी आभा नेगी
4 महिला फायर कर्मी शिवानी पेटवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *