रुड़की।भाजपा युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह और अभिषेक शर्मा का जन्म दिवस नगर की संस्था नागरिक सम्मान समिति की ओर से होटल रॉयल में रॉयल पैलेस में मनाया गया,जिसमें केई पार्टियों के कार्यकर्ता व समाजसेवी मौजूद रहे।व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि आज युवाओं की तरफ पूरा देश देख रहा है और बदलते भारत की युवा ही तकदीर है।अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि युवाओं के नेतृत्व में हमें समाज,राज्य और देश में नए विकसित भारत का निर्माण करना है।पर्वतीय विकास समिति की संयोजिका कविता रावत ने कहा युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह व अभिषेक शर्मा केवल भाजपा के कार्यकर्ता ही नहीं,बल्कि दोनों लोग हर वर्ग की सेवा में लगे रहते हैं और सभी का इनका आशीर्वाद प्राप्त है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,पूजा नंदा तथा
पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी ने कहा कि दोनों युवा नेता हमारे नगर में सामाजिक सेवाएं दे रहे हैं,जो बधाई के पात्र हैं।जन्मदिन कार्यक्रम में सैयद नफीसुल हसन ने बेहतरीन गीत सुनाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया।भाजपा युवा नेता ध्रुव गुप्ता ने बुके व शाल पेश कर अक्षय प्रताप सिंह व अभिषेक शर्मा का अभिनंदन किया।इस अवसर पर अब्दुल कादिर,अनुराग कौशिक,दीपक पांडे,रिंकू बत्रा,मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद दानिश,मोहम्मद आरिफ,अब्दुल्ला,इमरान देशभक्त आदि लोग मौजूद रहे।