Uncategorized

डॉ. चौहान बनाये गये इंटरनेशनल हाॅलिस्टिक मेडिकल सोसायटी डिपार्टमेंट ऑफ अमेरिकन न्यूट्रिशनल मेडिकल एसोसिएशन यू एस ए के सम्पर्क अधिकारी

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

lडॉ. चौहान बनाये गये इंटरनेशनल हाॅलिस्टिक मेडिकल सोसायटी डिपार्टमेंट ऑफ अमेरिकन न्यूट्रिशनल मेडिकल एसोसिएशन यू एस ए के सम्पर्क अधिकारी । ए एन एम ए यूएसए के चेयरमैन डॉ डी कुंडु द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ के पी एस चौहान को आई एच एम एस डिपार्टमेंट ऑफ ए एन एम ए यूएसए का सम्पर्क अधिकारी बनाया गया है। डा चौहान को सम्पर्क अधिकारी बनाये जाने पर आज इ एम ए के केन्द्रीय कार्यालय सभागार ज्वालापुर मे एसोसिएशन के चिकित्सकों द्वारा डॉ चौहान का अभिनंदन किया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की गई।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा संजय मेहता ने यू एस ए के डॉ डी कुंडु का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है इस अवसर पर डॉ आफाक, डॉ रासिद अब्बासी, डॉ अशोक कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ चांद उस्मान, डॉ ऋचा आर्य, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ नीलम भारती, डॉ आदेश शर्मा, डॉ ब्रज भूषण, डॉ अर्सलान, डॉ भूरेखान, डॉ गुलाम साबिर, डॉ संदीप पाल, डॉ अमर पाल, हीना कुशवाहा, लक्ष्मी कुमारी, शमां परवीन, मंजुला होलकर, वीनित सहगल, डॉ एम टी अंसारी आदि चिकित्सक उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *