Uncategorized

नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई अवैध शराब के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार,

नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई अवैध शराब के साथ चार व्यक्ति गिरफ्तार, लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छापामारी के दौरान चार व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, 2025 मिशन को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने के लिए अवैध शराब /स्मैक/ चरस/ गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया था, जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने अभियान को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम गठित की गठित पुलिस टीमों द्वारा सघन चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र से चार व्यक्तियों 1- रोशन उर्फ जगबीर पुत्र करणपाल निवासी ग्राम ढाढेकी ढाणा कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 2- अर्जुन पुत्र हरिचन्द्र निवासी प्रतापपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार,3- शेर सिंह पुत्र सुजाना निवासी अकबरपुर ऊद थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 4- दीपक पुत्र रमेश निवासी बहादरपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब 40 पववे अवैध देशी शराब( पिकनिक मार्क ) के साथ गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस ने छापामारी के दौरान चार अभियुक्तों को 15 लीटर कच्ची व 40 पववे देसी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *