Uncategorized

एडवोकेट डॉ. धर्मेंद्र सिंह लांबा को बुद्धिजीवी विंग पंजाब का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

लुधियाना, 04 फरवरी (रियाज खान) अपने वर्करों की पार्टी के प्रति कामों को देखते हुए बीते दिनों आम आदमी पार्टी और सीनियर हाई कमान द्वारा विधानसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब से एडवोकेट डॉ. धर्मेंद्र सिंह लांबा को बुद्धिजीवी विंग पंजाब का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। लांबा ने मुख्यमंत्री भगवत सिंह मां और पार्टी हाई कमान का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान बस्सी पठाना और फतेहगढ़ साहिब के लिए है और सहयोग के लिए क्षेत्र के लोगों के धन्यवादी हैं जिनके प्यार और सम्मान की खातिर उनको पार्टी में यह मुकाम हासिल हुआ है। आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है, आम लोगों के लिए वचन बंद और निस्वार्थ काम कर रही है। पिछले दिनों पंजाब सरकार द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है जिसके तहत “सरकार आपके द्वारा” के जरिए सरकारी कर्मचारी गांव एंव मोहल्ले में जाकर लोगों के कार्यों को पूर्ण रूप से संपन्न करेंगे। लांबा ने कहा कि वह भी एक छोटे शहर से उठकर आएं हैं और जो गांव और शहरों में आम नागरिकों को समस्याएं होती हैं उनसे वह पूर्ण रूप से परिचित हैं और इन समस्याओं को वह सरकार तक पहुंचाते रहेंगे। इस मौके पर ईंज. जसबीर सिंह, परमजीत सिंह खालसा, गजिंदर सिंह (अमन डायरी) और लैक्चरार शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *