Uncategorized

वरिष्ठ समाजसेवी रोबिन चौधरी ने सैकड़ों समर्थकों संग थामा भाजपा का दामन,प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत

रुड़की।जाट समाज उत्तराखंड के प्रदेश संगठन महामंत्री तथा वरिष्ठ समाजसेवी रोबिन चौधरी साखन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।जाट समाज के प्रदेश संगठन महामंत्री रॉबिन चौधरी लंबे समय से समाज सेवा करते आ रहे हैं तो वहीं,उन्होंने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया है।अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंच कर वे पार्टी में शामिल हुए।प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आव्हान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व अन्य भाजपा पदाधिकारियों द्वारा उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई,जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज हम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा परिवार से जुड़ रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ भाजपा को आगे बढ़ने का काम करेंगे,साथ ही भाजपा की रीति-नीति से प्रेरित होकर आज हमने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। रोबिन चौधरी साखन के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एड०नईम सिद्दीकी व जाट समाज उत्तराखंड के डा०हिमांशु बाना,बिट्टू राठी,प्रदीप चौधरी,दीपक चौधरी, अर्पण राठी,रमेश राठी,सुरेन्द्र चौधरी,प्रवीन चौधरी,नितिन विश्वकर्मा,एड०आशीष वर्मा,अनुराग गोयल,अंकित शर्मा,सौरभ भट्ट,नीरज पाल,दीपक सेठी,सन्नी,विनय कटारिया,गुरमीत सिंह, सूफी संत समाज के मो०इस्तखार,खुर्रम,सहरून त्यागी,फाजिल त्यागी,आशु चौधरी,रवि पाल व अन्य समर्थको ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने शामिल होने आए सभी लोगों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *