पुलिस ने तांबा चोर को किया गिरफ्तार, लकसर सोनू पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम शाहपुर ने दिनांक 6. 2..2024 को थाना खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर सूचना दी गई की जे o केo टायर फैक्ट्री में रात्रि शिफ्ट की ड्यूटी करने के बाद व्यक्ति सचिन पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार फैक्ट्री से तांबे का बंडल ले जाता पकड़ा गया, चोरी का तार व उक्त को पदकर थाने पर लाय हैं, इस पर थाने पर आवश्यक कार्रवाई कर माल मुलजिम को कब्जे में ले क़र अभियोग पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे,उo निo कर्मवीर सिंह कोतवाली लक्सर, कानिo टीकम सिंह कोतवाली लक्सर आदि
Related Articles
लक्सर पुलिस ने फिर से सैद मारी ट्रैक्टर ट्राली चोर को मैं ट्रैक्टर ट्राली के किया गिरफ्तार l
लक्सर पुलिस ने फिर से सैद मारी ट्रैक्टर ट्राली चोर को मैं ट्रैक्टर ट्राली के किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने एक बार फिर से सैद मारी ट्रैक्टर ट्राली जोर को मैं ट्रैक्टर ट्राली के गिरफ्तार किया है l जितेंद्र चौधरी निवासी नगला किताब कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार दिनांक 18, 2, 2030 को श्री सीमेंट […]
हरिद्वार पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली,पुलिस लाइन में किया गया परेड़ का आयोजन
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरिद्वार पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली,पुलिस लाइन में किया गया परेड़ का आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय अखंडता एवं एकता की शपथ ली। इस अवसर पर श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अखण्ड भारत के निर्माण में […]
रुड़की के अंबर तालाब में स्थित एक मकान में लगी आग बड़ा हादसा होने से टला मौके पर फटा एक सिलेंडर
रुड़की के अंबर तालाब में स्थित एक मकान में लगी आग बड़ा हादसा होने से टला मौके पर फटा एक सिलेंडर रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की जी हां आपको बता दे रुड़की शहर अंबर तालाब के समीप एक मकान मैं अचानक आग लगने से गली मोहल्ले में चीख पुकार मचने लगी आग लगने की सूचना पर […]