आज दिनांक 07.02.2024, दिन बुधवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा बालिका स्वछता जागरूकता कार्यक्रम के अंतरगर्त 400 किताबें, 20 पेन ड्राइव और रोटरी इंडिया लेटरेसी मिशन के अंतरगर्त 150 जूते वितरण कार्यक्रम स्वामी कल्याण देव एस. डी. इंटर कॉलेज,शुक्रताल, मुज़फ्फरनगर में किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन नितिन कुमार अग्रवाल (CA), डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 25-26 थे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की I क्लब अध्यक्ष रो प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे । I वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब पहले भी स्कूलों में कई शौचालय बनवाये है और वाटर कूलर भी लगवाए है । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो विनय सिंघल एडवोकेट और श्रीमति ममता अग्रवाल जी रहे I कार्यक्रम में रो शैलेन्द्र कुमार (कोषाद्यक्ष), रो नरेश शर्मा, ज्योतिका सैनी, शैली कुच्छल, रो सुशोभ बिंदल, रो अतुल अग्रवाल(CA), रो शैलेश कुच्छल, रो कौशल कृष्ण और समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे I इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रधानचार्य श्री संजीव कुमार और पुरे स्टाफ का सहयोग मिला I क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
क्लब सचिव
रो राजकुमार गुप्ता
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन