रेल फाटक पर रोककर लोगों से अभद्रता करने और उनकी वीडियो बनाकर रेलवे के मुकदमे की धमकी देने वाले रेलकर्मी पर एक्शन में जुटा रेलवे
अर्सलान अली की रिपोर्ट
लक्सर में रेलवे प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अभद्रता और विभागीय कर्मियों से अकारण झगडा करने वाले गेटमैन की कईं शिकायतों का संज्ञान लिया है जिसके द्वारा ड्यूटी के दौरान लोगों को रेलवे फाटक पर बीच में रोककर उनकी मोबाईल से फोटो/वीडियो बनाते हुए रेलवे के मुकदमे की धमकी देने का आरोप है इतना ही नहीं बल्कि उक्त रेलकर्मी पर लोगों के साथ जानबूझकर गाली-गलौज और अभद्रता करने के कईं मामले भी सामने आ चुके हैं रेलवे प्रशासन द्वारा शिकायतों का संज्ञान लेकर मंडल स्तर पर कार्यवाही की जा रही है !