रिपोर्ट सलीम फारुकी
लक्सर विधायक शहजाद ने की पत्रकार के साथ अभद्रता
आपको बता दें लक्सर विधायक श्री शहजाद ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें पत्रकारों की बात करते हुए शहजाद विधायक से एक पत्रकार ने प्रश्न पूछा प्रश्न में ऐसी क्या सच्चाई थी जिस कारण वश विधायक शहजाद इस प्रकार तिल मिला गये और अचानक गुस्से से भन्नाकर उस पत्रकार की आईडी पर हाथ मार कर नीचे फेंक दी इससे आभास होता है कि प्रशन में कितनी सच्चाई थी क्या एक विधायक से ऐसी उम्मीद की जा सकती है वह पत्रकार की आई डी को हाथ मार कर नीचे फेंक दे इस बात से पता चलता है श्री शहजाद विधायक कितना सच बोल रहे हैं अपनी ही प्रेस वार्ता में संतुलन खोकर पत्रकार के प्रश्न पूछने पर तिल मिला गए इससे ऐसा प्रकट होता है विधायक शहजाद बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं उनके द्वारा बुलाई गई प्रेस वार्ता एकदम झूठी है अपनी ही बात का जवाब ना दे पाना गुस्सा होना टाल मटोल करना आई डी पर हाथ मार कर फेंक देना पत्रकारों के साथ अभद्रता करना ऐसे विधायक की बातों में कितनी सच्चाई हो सकती है आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं पत्रकार के प्रश्न पूछे जाने पर पत्रकार के साथ बदतमीजी करते हुए साफ साफ देख सकते हैं वार्ता के दौरान किस प्रकार आईडी पर हाथ मार कर पूर्ण रूप से बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं आज तक शहजाद विधायक कभी भी ना तो दलितों के लिए खड़ा हुआ ना किसानों के लिए खड़ा हुआ रुड़की में हुए पटाखा कांड में मुस्लिम समाज ने भी इस विधायक से बहुत अपेक्षाएं की थी और यह विधायक राजकीय चिकित्सालय पहुंचा भी था मगर वहां पर सहायता तो बहुत दूर की बात आश्वासन तक ना दे पाने वाला विधायक मुस्लिम समाज का खुद को मसीहा बताता है कितनी सच्चाई हो सकती है इनकी बातों में आप खुद सोच सकते हैं