Uncategorized

लक्सर विधायक शहजाद ने की पत्रकार के साथ अभद्रता

रिपोर्ट सलीम फारुकी

लक्सर विधायक शहजाद ने की पत्रकार के साथ अभद्रता
आपको बता दें लक्सर विधायक श्री शहजाद ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें पत्रकारों की बात करते हुए शहजाद विधायक से एक पत्रकार ने प्रश्न पूछा प्रश्न में ऐसी क्या सच्चाई थी जिस कारण वश विधायक शहजाद इस प्रकार तिल मिला गये और अचानक गुस्से से भन्नाकर उस पत्रकार की आईडी पर हाथ मार कर नीचे फेंक दी इससे आभास होता है कि प्रशन में कितनी सच्चाई थी क्या एक विधायक से ऐसी उम्मीद की जा सकती है वह पत्रकार की आई डी को हाथ मार कर नीचे फेंक दे इस बात से पता चलता है श्री शहजाद विधायक कितना सच बोल रहे हैं अपनी ही प्रेस वार्ता में संतुलन खोकर पत्रकार के प्रश्न पूछने पर तिल मिला गए इससे ऐसा प्रकट होता है विधायक शहजाद बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं उनके द्वारा बुलाई गई प्रेस वार्ता एकदम झूठी है अपनी ही बात का जवाब ना दे पाना गुस्सा होना टाल मटोल करना आई डी पर हाथ मार कर फेंक देना पत्रकारों के साथ अभद्रता करना ऐसे विधायक की बातों में कितनी सच्चाई हो सकती है आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं पत्रकार के प्रश्न पूछे जाने पर पत्रकार के साथ बदतमीजी करते हुए साफ साफ देख सकते हैं वार्ता के दौरान किस प्रकार आईडी पर हाथ मार कर पूर्ण रूप से बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं आज तक शहजाद विधायक कभी भी ना तो दलितों के लिए खड़ा हुआ ना किसानों के लिए खड़ा हुआ रुड़की में हुए पटाखा कांड में मुस्लिम समाज ने भी इस विधायक से बहुत अपेक्षाएं की थी और यह विधायक राजकीय चिकित्सालय पहुंचा भी था मगर वहां पर सहायता तो बहुत दूर की बात आश्वासन तक ना दे पाने वाला विधायक मुस्लिम समाज का खुद को मसीहा बताता है कितनी सच्चाई हो सकती है इनकी बातों में आप खुद सोच सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *