लंढोरा में हुआ 34वा रक्तदान शिविर का आयोजन
लंढोरा पीठ बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार इस प्रकार के शिविर अनस गाजी वह हसीनु जजमा द्वारा अकसर लगते रहते हैं लंढौरा 10 फरवरी 2024 को पीठ बाजार लंढौरा में इंसानियत ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में 21 यूनिट रक्त प्राप्त हुए शिविर के संयोजक अनस गाजी ने बताया हम लोगों के द्वारा इस प्रकार के शिविर अक्सर अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाते हैं इसी कड़ी मे आज भी यह शिविर लगाया गया अनस गाजी ने बताया हम लोगो ने जब भी किसी भी इंसान को रक्त की आवश्यकता हुई हमने उसी समय ब्लड उपलब्ध कराया डेंगू के प्रकोप से जिस समय जनता परेशान थी प्लेटलेट्स की उपलब्धता कम थी क्योंकि डेंगू के मरीज ज्यादा होने के कारण प्लेटलेट्स नहीं मिलन रही थी हम लोगों ने उस समय भी पेशेंट को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जम्बू फेंक भी उपलब्ध कराये इसी कड़ी में हसीनुज जमा ने बताया हम लोगों के द्वारा इस प्रकार की सेवाएं अक्सर होती रहती हैं हम लोग जनता की हर प्रकार से सहायता करते रहते हैं हमारा उद्देश्य है जनता कीहर प्रकार से सेवा करना डॉ आलोक बंसल ने बताया हम लोग इसी प्रकार अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाते रहते हैं इस कैंप के द्वारा हजारों मरीज फायदा उठाते हैं हमारा मकसद है जनता की सेवा करना रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे हसीन उज जमा हुसनू अनस गाजी मोहम्मद आसिफ अनुप बंसल सिटी चेरिटेबल ब्लड सेन्टर रुड़की आदि