Uncategorized

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ०चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान मिलने पर दी बधाई,रोबिन चौधरी साखन

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ०चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान मिलने पर दी बधाई,रोबिन चौधरी साखन
रुड़की।भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ०चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने पर जाट समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।नगर में जाट समाज के लोगों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई गई।जाट समाज सेवा समिति के प्रदेश संयोजक रोबिन चौधरी साखन ने कहा की जाट समाज के लिए आज बहुत सौभाग्य की बात है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है।यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की।वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे।कहा कि हमारे किसान,भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।पूरे समाज की ओर से हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।प्रदेश अध्यक्ष चौ०राजेंद्र सिंह ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की घोषणा अभिनंदनीय है।वे सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक थे।यह गौरव राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदानों का सम्मान है।हम सरकार के इस फैसले का स्वागत और धन्यवाद करते हैं।इस अवसर पर डा०हिमांशु बाना,विक्रांत चौधरी,विवेक चौधरी, अभिषेक चौधरी,सुरेंद्र चौधरी,हरपाल सिंह, जोगिंदर चौधरी,एड०आशीष कुमार, नितिन कुमार,रुपांशु चौधरी,राजीव सिंह,दिव्य कुमार,बिट्टू राठी,आशु चौधरी,जितेंद्र चौधरी,सुधीर चौधरी व विनय चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *