सुखदेव सिंह निर्भय
बहादराबाद आज इ एम ए के सौजन्य से बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्द नगर बहादराबाद में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ हरिद्वार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान तथा इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक डा के पी एस चौहान ने किया । इस अवसर पर चौहान ने कहा कि रोगी सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविरो के माध्यम से की गई मानव सेवा ही समाज सेवा है।
इस अवसर पर जांच शिविर की विशेषता बताते हुए डॉ चौहान ने कहा कि शिविर में की जा रही जांच से शरीर में होने वाले रोग तथा कैंसर तक की जानकारी शरीर में होने से पहले ही मिल जाती है ।
स्वास्थ्य जांच शिविर में 253 रोगियों के शरीर की सम्पूर्ण जांच विदेशी एडवांस टेक्नोलॉजी मशीन द्वारा आइरिस एनालाइसिस डायग्नोसिस के माध्यम से फ्री की गई जिसमें लीवर, गुर्दा , पित्ताशय, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, न्यूट्रीशनल डेफिसिएंसी, रसोली, टयूमर, मेलिगनेंसी, एनीमिया, हार्मोनल डिसबैलेंसी, फेफड़े के रोगी अधिकता में पाये गये । जांच शिविर में आइरिडोलोजिस्ट डॉ वी एल अलखनिया, डॉ ऋचा आर्य, डॉ मीनाक्षी, डॉ एस के अग्रवाल, डॉ ए पी अग्रवाल, डॉ अशोक कुमार, डॉ गुलाम साबिर, डॉ चांद उस्मान, डॉ एम टी अंसारी, डॉ कमलेश शर्मा, डॉ संजय मेहता, डॉ संदीप पाल, डॉ बी बी कुमार, इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षु चिकित्सक लक्ष्मी कुशवाहा, शमा परवीन, मंजुला होलकर, हीना कुशवाहा, शिवांगी कल्याण, विनीत सहगल ने जांच शिविर में रोगियों की सेवा तथा उदघाटन अवसर पर दिनेश चौहान, सत्यवीर सिंह चौहान सहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।