रुड़की।माता-पिता ही पृथ्वी पर के वास्तविक देव है,ऐसा संदेश देता हुआ एक सुंदर महोत्सव ढन्डेरा के अशोक नगर स्थित पैलेस में संपन्न हुआ,जैसा कि चौदह फरवरी को पूज्य संत श्री आसारामजी बापू के आह्वान पर वर्ष 2006 से प्रतिवर्ष मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है।पूज्य संत श्री आशारामजी बापू प्रेरित युवा सेवा संघ,श्री योग वेदान्त सेवा समिति एवम महिला उत्थान मंडल (रूड़की शाखा) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रुड़की से बसों से भरकर सैकड़ों बच्चे इस कार्यक्रम को मनाने हेतु अपने शिक्षकों एवम प्रधानाध्यापक संग आए।इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने माता-पिता को तिलक किया,पुष्पार्पण,माला पहनाकर,आरती एवम परिक्रमा कर पूजन किया।भावपूर्वक निहारा एवम् विधिवत प्रणाम किया,इसके पश्चात माता-पिता ने भी बच्चों को अक्षत तिलक लगाया,पुष्प माला पहनाकर शुभाशीष दिया।बच्चों ने अपने माता-पिता को गले लगाया। इस मनोहर दृश्य देख सभी के दिलों की भावनाएं आंखों से बह निकले।प्रत्येक व्यक्ति की आँखें माता-पिता के पवित्र प्रेम के भावों से नम हो गईं।यह दृश्य बड़ा ही विलक्षण और विहंगम था।कार्यक्रम के अतिथि रूड़की के निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने संत श्री आशारामजी बापू के इस प्रकल्प की खूब सराहना की एवं कहा कि यह उत्सव समाज को एक नई दिशा दे रहा है तथा इससे देश के बच्चों का भविष्य सँवरेगा।कार्यक्रम में संत श्री आशारामजी आश्रम रुड़की के संचालक प्रेम सिंह वर्मा,युवा सेवा संघ के अध्यक्ष कमल सिंह राणा,कोषाध्यक्ष सतेंद्र पाल उपस्थित रहे,इसके अलावा महिला उत्थान मंडल से पवनरेखा,मंदोदरी,मीरा त्यागी एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति से धर्मपाल सैनी,हरेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।अंत में सभी ने पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के आह्वान पर 14 फरवरी को “मातृ-पितृ पूजन दिवस” मनाने का संकल्प लिया।
Related Articles
ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचयात सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ l
ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचयात सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ lबहादराबाद 19 अक्टूबर ( महिपाल ) ब्लॉक बहादराबाद के सभागार में आज हाल ही में चुन कर आए 80 ग्राम प्रधान एवं 875 ग्राम पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई l इस अवसर […]
श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई ।
श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 137 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई । रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की मूर्ति पर माल्यार्पण प्रधानाचार्या श्रीमती भारती अग्रवाल जी एवं समस्त स्थाई अध्यापिकाओं द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती […]
हरिद्वार। उपकार माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से जटवाड़ा पुल के पास शिवभक्तों के लिए देशी घी के हलवे ओर आलू पूरी आदि का विशाल भंडरा किया गया।
रिपोर्ट प्रवीण कुमार हरिद्वार। उपकार माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से जटवाड़ा पुल के पास शिवभक्तों के लिए देशी घी के हलवे ओर आलू पूरी आदि का विशाल भंडरा किया गया। इससे पहले विधिवत रूप में कन्या पूजन किया गया।रविवार को ज्वालापुर स्थित हरिलोक कॉलोनी जुर्स कंट्रीं के पास कावड़ियों के लिए शुद्ध […]