राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने महामही राष्ट्रपति महोदय को भेजा ज्ञापन,, हरिद्वार राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रधान कार्यालय बी 319 आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश( देहरादून) पर एक मीटिंग का आयोजन कर एक ज्ञापन महामही राष्ट्रपति महोदय भारत जनतंत्र नई दिल्ली के नाम श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार( उत्तराखंड ) क़ो देकर बताया कि महोदय राष्ट्रीय दलित जागरण मंच आपकी सेवा में निम्नलिखित मांग पत्र प्रस्तुत कर रहा है, 1- देश में होने वाले चुनाव को ईo वीo एमo के माध्यम से ना करवाक़र बैलट पेपर से करवाई, 2- देश में विभिन्न भागों में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति का बैक लॉन्ग कोटा तत्काल भरा जाए, 3- न्यायपालिका में लागू क़ोलेजियम सिस्टम को तत्काल समाप्त कर न्यायिक आयोग गठित किया जाए, और उन में भी आरक्षण लागू किया जाए, 4- उत्तराखंड में विभिन्न हिस्सों में मलिन बस्तियां नियमितीकरण क़र मालिकाना हक दिया जाए, राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देते हुए मांग की है कि हमारी उपरोक्त मांगों को तत्काल पूरा किया जाए,ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे डॉक्टर कदम सिंह बालियान राष्ट्रीय अध्यक्ष,जितेंद्र तलवार राष्ट्रीय महासचिव, सुनील कुमार एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष,कन्हैया कुमार चंचल प्रदेश महासचिव, अजय सिंह मनिहारिया युवा प्रदेश अध्यक्ष आदि पदाधिकारी व भारी संख्या में सदस्य मौजूद रहे
Related Articles
बदमाशों के हौसले बुलंद दो पुलिस के सिपाहियों को मारी गोली l
बदमाशों के हौसले बुलंद दो पुलिस के सिपाहियों को मारी गोली lरिपोर्ट महिपाल शर्मा lबीते रविवार की सांय लक्सर कोतवाली की चौकी बाजार के दो सिपाही गस्त कर रहें थे उन्हें एक मोटर साईकिल पर दो बदमाश दिखे जिसमें से एक के हाथ में तमंचा था तमंचा देखकर सिपाहियों ने उनका पीछा किया जैसे ही […]
200 ग्राम स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार l
*लगभग 20 लाख की के साथ 200 ग्राम स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार l बहादराबाद 8 नवंबर ( महिपाल ) माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सशक्त नेतृत्व में लगातार विभिन्न स्तर पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने अपने प्रयासों में एक और […]
मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सुंद्रियाल पहुंचे रुड़की
मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सुंद्रियाल पहुंचे रुड़की रुड़की कैंप कार्यालय मेंप्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार सुंद्रियाल ने उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्षश्रीमती पल्लवी कुकरेती को बनाया आपको बता दें कि श्रीमती पल्लवी कुकरेती पिछले कई वर्षों से समाजसेवी के रूप में काम करती चली आ रही हैंश्रीमती पल्लवी कुकरेती ने बताया कि मैं बीते कई […]