Uncategorized

राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने महामही राष्ट्रपति महोदय को भेजा ज्ञापन,,

राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने महामही राष्ट्रपति महोदय को भेजा ज्ञापन,, हरिद्वार राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रधान कार्यालय बी 319 आईडीपीएल कॉलोनी वीरभद्र ऋषिकेश( देहरादून) पर एक मीटिंग का आयोजन कर एक ज्ञापन महामही राष्ट्रपति महोदय भारत जनतंत्र नई दिल्ली के नाम श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार( उत्तराखंड ) क़ो देकर बताया कि महोदय राष्ट्रीय दलित जागरण मंच आपकी सेवा में निम्नलिखित मांग पत्र प्रस्तुत कर रहा है, 1- देश में होने वाले चुनाव को ईo वीo एमo के माध्यम से ना करवाक़र बैलट पेपर से करवाई, 2- देश में विभिन्न भागों में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति का बैक लॉन्ग कोटा तत्काल भरा जाए, 3- न्यायपालिका में लागू क़ोलेजियम सिस्टम को तत्काल समाप्त कर न्यायिक आयोग गठित किया जाए, और उन में भी आरक्षण लागू किया जाए, 4- उत्तराखंड में विभिन्न हिस्सों में मलिन बस्तियां नियमितीकरण क़र मालिकाना हक दिया जाए, राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देते हुए मांग की है कि हमारी उपरोक्त मांगों को तत्काल पूरा किया जाए,ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे डॉक्टर कदम सिंह बालियान राष्ट्रीय अध्यक्ष,जितेंद्र तलवार राष्ट्रीय महासचिव, सुनील कुमार एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष,कन्हैया कुमार चंचल प्रदेश महासचिव, अजय सिंह मनिहारिया युवा प्रदेश अध्यक्ष आदि पदाधिकारी व भारी संख्या में सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *