Uncategorized

विद्यालय स्तरीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन, खानपुर भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर मे

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

विद्यालय स्तरीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन, खानपुर भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर मे दिनांक 10 फरवरी 2024 को विद्यालय स्तरीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख खानपुर विनोद कुमार द्वारा किया गया प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि सत्र 2023 24 में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जनपद स्तर राज्य स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें स्वस्थ रखते हैं तथा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रोंऔर छात्राओं को अपनी स्कूली शिक्षा में खेल प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभा करना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को अपने शिक्षकों ,माता-पिता, किसान, मजदूर ,जवान ,सभी का आदर सम्मान करना चाहिए,अच्छे संस्कारों से छात्र अपने जीवन में नए व उच्च आयाम प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता नकली सिंह प्रधान द्वारा की गई उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल का विशेष महत्व है विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार ब्लॉक प्रमुख तथा विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार प्रधान ने भी अपने संबोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला, मुख्य अतिथि ने विद्यालय में सीसी सड़क व 30 गरीब छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद व विद्यालय के विकास कार्यों के लिए ₹300000 देने की घोषणा कीl जिसके लिए प्रधानाचार्य द्वारा आभार तथा धन्यवाद दिया गया खेल प्रभारी सुमित कुमार द्वारा सभी प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया गया इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ विमलेश कुमार शास्त्री, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार ,नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मनोज गोयल ,आलोक शर्मा ,अशोक कुमार ,कुलबीर सिंह, राजीव कुमार, आदि उपस्थित रहेl इस अवसर पर 800 मीटर दौड़ में संयम कुमार ने प्रथम स्थान व सत्यम कुमार ने द्वितीय स्थान व आकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *